Monday, May 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जन औषधि केंद्र का जिलाधिकारी ने फीता काटकर शुभारम्भ किया

जन औषधि केंद्र का जिलाधिकारी ने फीता काटकर शुभारम्भ किया

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का जिलाधिकारी रमाशंकर मौर्य ने जिला अस्पताल कैम्पस में फीता काटकर शुभारम्भ किया है। इस योजना के चलते इस स्टोर पर कई प्रकार की दवाये बाजार के रेट से बहुत कम कीमत पर लोगों को उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना का उद्देश्य गरीब लोगों को इलाज में सस्ते रेट पर दवाएं उपलब्ध कराना है। केंद्र सरकार द्वारा देश में हजारों की संख्या में यह स्टोर खोले गए है। जिलाधिकारी रमाशंकर मौर्य के साथ भाजपा सांसद राजेश दिवाकर, सदर विधायक हरिशंकर माहौर, भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, चेयरमैन आशीष शर्मा, अलीगढ़ के कोल विधायक के साथ साथ भाजपा के कई पदाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ब्रजेश राठौर, जिला अस्पताल के सीएमएस आई वी सिंह सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।

https://www.youtube.com/watch?v=5GetcJjhaWM&feature=youtu.be